धारा 43B(h) के तहत MSME को समय पर भुगतान करने के लिए प्रावधान

बजट 2023 में केंद्र सरकार ने आयकर अधिनियम की धारा 43B के दायरे में MSME को किए गए भुगतान को शामिल किया गया है।

15 दिनों की समय सीमा

– यदि आपका आपके सप्लायर से कोई एग्रीमेंट नहीं हुआ है तो आपको उसका पेमेंट 15 दिनों के भीतर करना है।

45 दिनों की समय सीमा

यदि आपका अपने MSME सप्लायर से कोई पेमेंट का अग्रीमेंट है, तो आपको उसका समय पर पेमेंट करना होगा। अगर यह समय सीमा 45 दिनों से अधिक है, तो आपको 45 दिनों के भीतर पेमेंट करना है।

सप्लायर से Declaration 

आपको अपने सभी सप्लायर से Declaration लेनी होगी की वो MSME है या नहीं। यदि ऑडिट के समय आपके पास Declaration नहीं हुई तो आपका CA आपके सभी Creditors को MSME मानेगे।

सप्लायर से Declaration 

जो सप्लायर आपको Declaration में ये देता है की वो MSME नहीं है तो आप उसका पेमेंट 15 दिन या 45 दिन के हिसाब से करने के लिए वाध्य नहीं है। 

ट्रेडर्स इस प्रावधान में शामिल होंगे या नहीं?

सरकार ने 01 सितम्बर 2021 को एक ऑफिस मेमोरेंडम जारी किया था जिसके तहत ट्रेडर्स MSME में रजिस्ट्रेशन तो करवा सकते है लकिन....

ट्रेडर्स इस प्रावधान में शामिल होंगे या नहीं?

....ट्रेडर्स को MSME एक्ट में 45 या 15 दिन में पेमेंट का लाभ नहीं मिलेगा। इसलिए 43B के प्रावधानों में ट्रेडर्स शामिल नहीं होंगे।

MSME के दायरे में तीन प्रकार की फर्म आती है।

– माइक्रो इंटरप्राइजेज – स्माल इंटरप्राइजेज – मीडियम इंटरप्राइजेज – इनकम टैक्स की धारा 43B में केवल माइक्रो और स्माल इंटरप्राइजेज को शामिल किया गया है।

मुख्य बिंदु:

– आपकी केटेगरी आपके MSME के सर्टिफिकेट पर लिखी होती है। आप मैन्युफैक्चरर है या सर्विस प्रोवाइडर है या ट्रेडर है ये भी आपके msme सर्टिफिकेट पर लिखा होता है। 

मुख्य बिंदु:

– यदि सर्टिफिकेट पर Small या Micro लिखा है तो आप अपनी Declaration में बतायेगे की आपकी फर्म MSME के दायरे में आती है और धारा 43B(h) के प्रावधान आपके ऊपर लागु होते है।

मुख्य बिंदु:

– और यदि MSME के सर्टिफिकेट पर Medium लिखा है तो आप बतायेगे की आपकी फर्म MSME के दायरे में तो आती है लकिन धारा 43B(h) के प्रावधान आपके ऊपर लागु नहीं होते है।

अतिरिक्त जानकारी:

यदि आपको कोई समस्या हो या कोई सवाल हो तो आप हमसे कमेंट कर के या व्हाट्सप्प पर भी पुछ सकते है।

Flow Chart for Better Understanding

फ्लो चार्ट बड़ा कर के देखने के लिए निचे दिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करे।