माँ बोली “क्या हुआ? उसने तुम पर हाथ उठाया क्या” बेटी बोली “नहीं” माँ ने फिर पूछा “गालिया दी क्या?” बेटी बोली “नहीं” माँ गुस्से में बोली “तुमने भी तुम्हारी बहन की तरह ड्रामा शुरू कर दिया क्या? 5 वर्ष से वो तलाक लेकर घर में बैठी है”। अभी तक ना कोई ढंग का लड़का मिल रहा है ना ही उसकी तेरी भाभी से बन रही है। यहा भी उसके कारण रोज कलह हो रहा है।